IND vs AUS : KS Bharat added to India squad as back up Wicket-keeper ahead of Rajkot ODI | वनइंडिया

2020-01-17 39

KS Bharat added to India squad as back up Wicket-keeper ahead of Rajkot ODI. Andhra Pradesh wicketkeeper KS Bharat has been called in as a back-up option in the India ODI squad ahead of the second ODI against Australia due to the injury to Rishabh Pant. Bharat, 26, has played 74 first-class matches and scored 4143 runs at an average of 37.66 with 9 hundreds and 22 half-centuries. He has been added to the squad because Sanju Samson and Ishan Kishan are both part of the India A side in New Zealand.

ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ मुंबई में हुआ पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है..और अब दोनों टीमें दूसरे वनडे में राजकोट में भिड़ेंगी...मुंबई वनडे में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट में गेंद लग गई थी...जिसके बाद वो विकेटकीपिंग के लिए भी मैदान में नहीं उतर सके थे...उनकी जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी...चोट के चलते ऋषभ पंत राजकोट वनडे से भी बाहर हो गए हैं....विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया में अब ऋषभ पंत की जगह एक और युवा विकेटकीपर को शामिल गया है... हालांकि बीसीसीआई को उम्मीद है कि पंत तीसरे वनडे से पहले फिट हो जाएंगे..

#KSBharat #INDvsAUS2ndODI #KLRahul #RishabhPant